दर्दनाक हादसा: जौनपुर में 27 घंटे बाद नाले से मिली युवक-युवती की लाश, तीसरे की करंट से मौत

Jaunpur Accident News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बारिश के पानी से भरे नाले में युवक-युवती बह गए। उन्हें बचाने गया तीसरा शख्स करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत का शिकार हो गया। हादसे के बाद 27 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार देर रात खत्म हुआ, जब SDRF और पुलिस टीम ने दोनों के शव बरामद किए।

कैसे हुआ हादसा ?

घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है। मियांपुर निवासी प्राची मिश्रा (21), जो टीडी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी, ब्यूटीशियन कोर्स से लौटते समय मछलीशहर पड़ाव के पास ई-रिक्शा पकड़ रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नाले में गिर गई।

प्रयागराज के फूलपुर निवासी समीर (18) भी उसे बचाने कूदा, लेकिन तेज बहाव में बह गया। वहीं, ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम (26) ने बिजली के खंभे को पकड़कर मदद की कोशिश की, लेकिन करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों का आक्रोश और 27 घंटे की तलाश

घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताने लगे। SDRF टीम समय से नहीं पहुंचने पर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। अंततः मंगलवार देर रात करीब 8:30 बजे पठान टोलिया इलाके में नाले के कचरे में फंसे दोनों शव बरामद किए गए।

प्रशासन का बयान

एडीएम भू-राजस्व अजय कुमार अंबष्ट ने बताया कि नगर पालिका, SDRF और PAC की मदद से शव बरामद किए गए। परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *