Alia Bhatt Slams On Sharing Home Visuals: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपने नए घर के कंस्ट्रक्शन को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस अंडर कंस्ट्रक्शन घर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लेकिन आलिया भट्ट को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ऐसे विजुअल्स बनाने और शेयर करने वालों को फटकार लगाई। आलिया ने इसे प्राइवेसी का उल्लंघन और एक सीरियस सिक्योरिटी इशू बताया। उन्होंने साफ कहा कि बिना इजाजत किसी के घर की तस्वीरें या वीडियो लेना बिल्कुल गलत है।
आलिया भट्ट का बयान
आलिया भट्ट ने लिखा- “मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी को प्राइवेट घरों की वीडियो बनाने का हक है। हमारे अंडर कंस्ट्रक्शन घर का वीडियो बिना जानकारी और परमिशन के रिकॉर्ड कर पब्लिश किया गया है। यह न केवल प्राइवेसी का उल्लंघन है बल्कि सिक्योरिटी के लिए भी खतरा है।”
उन्होंने आगे कहा- “बिना परमिशन किसी के पर्सनल स्पेस का वीडियो बनाना कंटेंट नहीं बल्कि उल्लंघन है। क्या आप बर्दाश्त करेंगे कि आपके घर का अंदरूनी वीडियो बिना जानकारी के शेयर किया जाए? हममें से कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा।”
मीडिया और फैंस से अपील
आलिया भट्ट ने मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील करते हुए कहा- “अगर आपको ऐसा कोई कंटेंट ऑनलाइन मिलता है तो उसे शेयर या फॉरवर्ड न करें। और जिन्होंने ये वीडियो और तस्वीरें पब्लिश की हैं, उनसे रिक्वेस्ट है कि इन्हें तुरंत डिलीट करें। थैंक्यू।”