Water level of the Ganga in Varanasi : पहाड़ों पर बारिश का असर – काशी में 24 घंटे में 81 सेमी बढ़ा गंगा का जलस्तर, अस्सी घाट की सीढ़ियां डूबीं

Varanasi News: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का असर अब यूपी की नदियों पर दिखने लगा है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 81 सेंटीमीटर तक बढ़ गया है। खास बात यह है कि रात होते-होते गंगा का पानी 10 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ा।

अस्सी घाट और शीतला मंदिर तक पहुंचा पानी

तेजी से बढ़ते गंगा के पानी ने एक बार फिर अस्सी घाट की सीढ़ियों को डुबो दिया है। दशाश्वमेध घाट स्थित शीतला माता मंदिर में भी पानी दूसरी बार प्रवेश कर चुका है। वहीं, नमो घाट के विशाल स्कल्पचर तक पानी पहुंच गया है।

मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर संकट

गंगा का जलस्तर बढ़ने से मणिकर्णिका घाट का निचला हिस्सा पूरी तरह जलमग्न हो गया है। शवदाह का काम अब घाट की छत पर किया जा रहा है। इसी तरह हरिश्चंद्र घाट पर गली में शवदाह हो रहा है।

जल आयोग का बुलेटिन

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार –

सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 67.22 मीटर था।
दोपहर 2 बजे यह 67.38 मीटर पर पहुंच गया।
शाम 6 बजे जलस्तर 67.58 मीटर दर्ज हुआ।
रात 9 बजे तक यह 67.86 मीटर तक पहुंच गया।

फिलहाल गंगा का जलस्तर बढ़ने की रफ्तार जारी है। बनारस में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर और खतरे का निशान 71.26 मीटर है।

प्रयागराज और मिर्जापुर में भी हालात बिगड़े

गंगा, यमुना और उनकी सहायक नदियों में बारिश का असर साफ दिख रहा है। प्रयागराज, फाफामऊ और मिर्जापुर में भी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *