War 2 Box Office Collection Day 11: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ की कमाई में रविवार की छुट्टी का बड़ा फायदा देखने को मिला है। फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 11वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
‘वॉर 2’ का अब तक का कलेक्शन
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म ने 8 दिनों में 204.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। 9वें दिन फिल्म का कलेक्शन 4 करोड़ रुपये रहा, लेकिन 10वें दिन इसमें उछाल आया और फिल्म ने 6.2 करोड़ रुपये की कमाई की।
आज यानी 11वें दिन (शाम 6:25 बजे तक) फिल्म ने 4.71 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और इसके साथ ही ‘वॉर 2’ का कुल कलेक्शन **219.21 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं और फाइनल कलेक्शन में बदलाव हो सकता है।
‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड बिजनेस
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 329.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। हालांकि, फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रुपये है, इसलिए अभी इसे अपना बजट निकालने के लिए मेहनत करनी होगी।
क्या ‘वॉर 2’ तोड़ेगी ‘महावतार नरसिम्हा’ का रिकॉर्ड?
इस साल की टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों में –
- छावा – 601.54 करोड़
- सैयारा – 326.15 करोड़
- कुली – 252.56 करोड़
- महावतार नरसिम्हा – 228.65 करोड़
- वॉर 2 – 219.21 करोड़
‘वॉर 2’ इस लिस्ट में फिलहाल 5वें नंबर पर है और ‘महावतार नरसिम्हा’ से करीब 11 करोड़ रुपये पीछे चल रही है। चूंकि ‘वॉर 2’ की डेली कमाई ‘महावतार नरसिम्हा’ से ज्यादा है, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में ‘वॉर 2’ चौथी पोज़िशन हासिल कर लेगी।
नतीजा
अगर फिल्म का बिजनेस ऐसे ही चलता रहा तो ‘वॉर 2’ जल्द ही ‘महावतार नरसिम्हा’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। फैंस की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ये फिल्म आगे जाकर टॉप 3 में जगह बना पाएगी।