Bhadohi lover climbed the tower : प्रेमिका के लिए टॉवर पर चढ़ा आशिक, बोला- “वह आएगी तभी उतरूंगा”, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार सुबह एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सालीमपुर क्षेत्र में रहने वाला युवक सचिन उर्फ पवन पांडेय (निवासी याकूबपुर) प्रेमिका को बुलाने की जिद में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।

युवक सुबह करीब 9:30 से 10 बजे के बीच टॉवर पर चढ़कर ऊपर से लगातार अपनी प्रेमिका का नाम पुकारने लगा और धमकी दी कि जब तक वह नहीं आएगी, वह नीचे नहीं उतरेगा।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, सीओ अशोक मिश्रा, एसडीएम अरुण गिरी, दमकल विभाग और दो एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस व प्रशासनिक टीम युवक को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश में जुटी रही, लेकिन युवक लगातार प्रेमिका को बुलाने पर अड़ा रहा।

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और टॉवर के नीचे भीड़ लग गई। प्रशासन लगातार बातचीत कर युवक को समझाने का प्रयास कर रहा है। इस पूरे घटनाक्रम से इलाके में सनसनी और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *