Jackie Shroff Sony Deal Story: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ने साल 1994 में एक ऐसा कदम उठाया था, जिसने उनकी किस्मत रातोंरात बदल दी। आयशा श्रॉफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश कर 100 करोड़ रुपये बना लिए।
सोनी टीवी को भारत लाने की जद्दोजहद
उस दौर में भारत में केबल टीवी का युग शुरू हो रहा था और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन भारतीय बाजार में एंट्री करना चाहता था। जैकी और आयशा श्रॉफ सात लोगों की एक खास टीम का हिस्सा बने, जिन्होंने सोनी को भारत लाने के लिए लगातार एक साल तक मेहनत की।
आयशा श्रॉफ की अनोखी तरकीब
सोनी के साथ डील करना आसान नहीं था क्योंकि कई बड़े ब्रांड और कंपनियां सोनी को अपने साथ जोड़ना चाह रही थीं। तभी आयशा श्रॉफ ने एक अनोखा आइडिया दिया। उन्होंने मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित आरजी क्लब में सोनी के अधिकारियों के लिए एक शानदार बॉलीवुड पार्टी रखी। यह पार्टी सुबह 6 बजे तक चली और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे इसमें शामिल हुए।
1 लाख से 100 करोड़ की कमाई
पार्टी के अगले ही दिन सोनी के अधिकारी ने लॉस एंजेलिस से फोन कर डील फाइनल कर दी। इसके बाद जैकी और आयशा श्रॉफ ने सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश किया, जो 15 साल बाद बढ़कर 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया।
आयशा श्रॉफ ने बताया कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में शर्त थी कि सातों लोग साथ रहेंगे या कोई नहीं। 2005 में कुछ लोग बाहर निकलना चाहते थे, इसलिए टीम ने मिलकर यह समझौता खत्म कर दिया।