Varanasi Colonizer Murder : वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम (42 वर्ष) की उनकी ही बसाई कॉलोनी अरिहंतनगर फेज-2 में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, महेंद्र गौतम बुद्धा सिटी स्थित अपने घर से डेढ़ किमी दूर सिंहपुर गांव में प्लॉट दिखाने के लिए पहुंचे थे। तभी बिना नंबर वाली काले रंग की पल्सर बाइक से आए तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया और महज एक मीटर की दूरी से तीन राउंड फायरिंग कर दी।
गोली लगते ही महेंद्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना स्थल पर हड़कंप, पुलिस-फोर्स तैनात
वारदात के बाद कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित लोगों ने शव को सारनाथ थाने पर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर कमिश्नर मोहित अग्रवाल, कई आईपीएस अधिकारी और तीन से चार थानों की पुलिस फोर्स पहुंची। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
फॉरेंसिक टीम को मिले कारतूस
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से .30 और .32 बोर के कारतूस और खून से सना चश्मा बरामद किया है। पुलिस ने तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
STF से विवाद
घटना के बाद जब एसटीएफ के जवान मृतक के घर पहुंचे तो उनका वहां मौजूद एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से विवाद हो गया। मामला तब बढ़ा जब एसटीएफ ने मृतक के नाबालिग बेटे से पूछताछ शुरू की। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाल लिया।