उमर अंसारी की जमानत अर्जी खारिज, फर्जी हस्ताक्षर मामले में जेल में बंद

Umar Ansari Bail Rejected, Gazipur : माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की जमानत अर्जी गाजीपुर जिले की एडीजे प्रथम शक्ति सिंह की अदालत ने खारिज कर दी है। उमर अंसारी को जालसाजी और फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में लखनऊ के दारूलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, उमर अंसारी ने अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर शपथ पत्र अदालत में दाखिल किया था। बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार की कुर्क संपत्ति को बचाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी परिवार की संपत्तियां जब्त की गई थीं। इन्हीं को मुक्त कराने के लिए उमर अंसारी ने फर्जीवाड़ा किया।

इस मामले में उमर अंसारी फिलहाल जेल में है और कोर्ट से जमानत मिलने की संभावना खत्म हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *