गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में बेकाबू ट्रैक्टर घर में घुस गया। हादसे में दो लोगों की मौत और चार लोग घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ghazipur Road Accident : गाजीपुर जिले में मंगलवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खानपुर थाना क्षेत्र के बिहारीगंज मेहनाजपुर मार्ग पर ददरा मोड़ के पास एक बेकाबू ट्रैक्टर अचानक सड़क किनारे बने घर में जा घुसा। इस हादसे में छह लोग चपेट में आ गए, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित होकर मौके पर जुट गए और सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सैदपुर अनिल कुमार और तहसीलदार हिमांशु सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में लगे रहे।
बताया जा रहा है कि मृतक आज ही मुंबई से आए थे और एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर भेजा गया है।