Ghazipur School Stabbing : बाथरूम में छात्रों के बीच चाकूबाजी, 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा की मौत

Ghazipur School Stabbing : गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्कूल के चौथे मंजिल पर बने बाथरूम में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस दौरान 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि आरोपी सहित तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ विवाद ?

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यूसुफपुर मुहम्मदाबाद निवासी आदित्य वर्मा बाथरूम में गया था। इसी दौरान तीन और छात्र वहां पहुंच गए और आपसी विवाद शुरू हो गया। तभी 9वीं कक्षा के एक छात्र ने पहले से बैग में छुपाकर लाया गया चाकू निकालकर आदित्य पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

अफरातफरी और स्कूल में हड़कंप

चाकूबाजी की इस घटना से स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई। बीच-बचाव करने पहुंचे दो और छात्र भी घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया और वे स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों का हाल जानने लगे।

पुलिस की जांच

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सिटी शेखर सेंगर और शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र की पहचान कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि दोनों छात्रों के बीच पहले से तनाव था। इसी वजह से आरोपी ने पहले से चाकू साथ लाकर वारदात को अंजाम दिया।

गाजीपुर का यह स्कूल हत्याकांड पूरे जिले में सनसनी फैला चुका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी छात्र पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *