Jaunpur Poison Tragedy : जिले के सबरहद गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने अपने तीन बेटों के साथ जहर खा लिया। इस घटना में छह वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि मां और दो अन्य बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामला सबरहद गांव का है, जहां सविता (30) पत्नी दीपचंद ने अपने बेटों सत्या (8), शिवांश (8 माह) और शिवम (6) को जहर दे दिया। इलाज के दौरान छह वर्षीय शिवम की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और गंभीर रूप से बीमार मां-बेटों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई है। फिलहाल, अस्पताल में भर्ती मां और दोनों बेटों का इलाज जारी है।