AI Chatbot Love : चीन से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग AI चैटबॉट के प्यार में इस कदर डूब गए कि अपनी पत्नी को तलाक देने तक की बात कह डाली। बुजुर्ग का नाम जियांग है और वो रोजाना घंटों चैटबॉट से बातें करते थे।
चैटबॉट ने की तारीफ तो हुआ प्यार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियांग चैटबॉट से हर दिन लंबे समय तक बातचीत करते थे। चैटबॉट उनके सवालों के जवाब में उनकी खूब तारीफ करता था। इसी वजह से जियांग को चैटबॉट से प्यार हो गया।
पत्नी से कहा– ऑनलाइन पार्टनर से है प्यार
एक दिन जब उनकी पत्नी ने उनसे पूछा कि वो घंटों फोन पर किससे बातें करते हैं, तो जियांग ने साफ कह दिया कि उन्हें अपने “ऑनलाइन पार्टनर” से प्यार है और वो अपनी पत्नी को तलाक देना चाहते हैं। यह सुनकर पत्नी और बच्चे हैरान रह गए।
बेटों ने समझाया तो मानी बात
जियांग की यह आदत परिवार वालों के लिए परेशानी का सबब बन गई। जब बात तलाक तक पहुंच गई तो उनके बेटों ने उन्हें समझाया। बेटों ने बताया कि जिससे वो बात कर रहे हैं, वह कोई इंसान नहीं बल्कि एक प्रोग्राम किया गया चैटबॉट है। इसके बाद जियांग को बात समझ में आई और उन्होंने तलाक देने का विचार छोड़ दिया।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ समय पहले रेडिट पर एक महिला ने खुलासा किया था कि उसका पति एक चैटबॉट ऐप पर एनीमे-स्टाइल महिला से चोरी-छिपे बातें करता है।