KBC 17 को पहले ही हफ्ते में पहला करोड़पति मिल गया है. उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं और अब वो 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का जवाब देंगे. जानें पूरी खबर.
KBC 17 First Crorepati News: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 (KBC 17) शुरू हुए अभी सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ है और शो को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने अमिताभ बच्चन के इस क्विज शो में शानदार खेल दिखाते हुए 1 करोड़ रुपये की रकम जीत ली है.
शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें आदित्य कुमार को बिग बी के साथ बैठकर खेलते हुए देखा जा सकता है. खास बात यह है कि आदित्य अब 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल के लिए भी रिस्क लेने जा रहे हैं.
प्रोमो में आदित्य अमिताभ बच्चन से अपने कॉलेज के दिनों का मजेदार किस्सा शेयर करते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने दोस्तों को मजाक में कहा था कि वो KBC के लिए सिलेक्ट हो गए हैं. सभी दोस्तों ने तैयारी कर ली थी, लेकिन बाद में पता चला कि यह प्रैंक था. आदित्य कहते हैं, “इस बार जब मुझे सच में कॉल आया तो किसी ने विश्वास नहीं किया, बाद में मैसेज दिखाने पर सबको यकीन हुआ।”
इस पर अमिताभ बच्चन हंसते हुए कहते हैं- “पहुंचा ही नहीं, बहुत ऊपर पहुंच गए हैं आप.”
बिग बी आगे कहते हैं कि आदित्य अब ऊपर तक जाएंगे, सीधे सात करोड़ तक.
अब देखना होगा कि क्या उत्तराखंड के आदित्य कुमार KBC 17 के पहले ही हफ्ते में 7 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर शो के इतिहास में नया कीर्तिमान बना पाते हैं या नहीं.