New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 अगस्त 2025) को दिल्ली-एनसीआर को बड़ी सौगात दी. पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे.
करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये परियोजनाएं दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम कम करने और कनेक्टिविटी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी.
पीएम मोदी ने रोहिणी में रोड शो भी किया.
🚦 ट्रैफिक और सफर पर असर
पहले सिंघु बॉर्डर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक पहुंचने में ढाई घंटे लगते थे, अब यह दूरी केवल 40 मिनट में पूरी होगी।
रोजाना दिल्ली में प्रवेश करने वाले करीब 3 लाख वाहनों को अब शहर के अंदर घुसने की जरूरत नहीं होगी।
इससे दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम कम होगा, प्रदूषण घटेगा और समय की बचत होगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए गेमचेंजर साबित होगी और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी।