Ballia News: बलिया में बसपा विधायक उमाशंकर सिंह और यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब विवाद परिवारों तक पहुंच गया है।
मामला कटहल नाला पुल से जुड़ा है। हाल ही में बाढ़ के कारण पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने बिना उद्घाटन किए नया पुल चालू कर दिया। इस पर मंत्री दयाशंकर सिंह भड़क गए और अधिकारियों को सड़क पर ही डांट लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के घर से ही दफ्तर चला रहे हैं।
इस पर पलटवार करते हुए विधायक उमाशंकर सिंह ने मंत्री पर आरोप लगाया कि वह “ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह बलिया आकर उसे लूट रहे हैं।” जवाब में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उमाशंकर सिंह के पिता तेल बेचते थे।
विवाद अब परिवारों तक खिंच गया है। जानकारी के अनुसार, बसपा विधायक के पिता घुरहू सिंह रिटायर्ड फौजी हैं और रिटायरमेंट के बाद सरकारी राशन गल्ले की दुकान चलाते थे। वहीं, मंत्री दयाशंकर सिंह के मामा मैनेजर सिंह बलिया की द्वावा सीट से विधायक रह चुके हैं और प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।
स्थानीय राजनीति में यह टकराव अब बड़ा मुद्दा बन गया है और स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के दौरान भी यह तकरार सुर्खियों में रही।