50% tariff on India : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को लेकर अब अमेरिका के ही मशहूर अर्थशास्त्री जेफ्री सैक्स ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस कदम को पूरी तरह “बेवकूफी भरा” और “उद्देश्यहीन” बताया।
जेफ्री सैक्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि अमेरिका ने लंबे समय तक अपनी प्रभुत्वशाली ताकत का इस्तेमाल किया है और यही वजह है कि ट्रंप को लगता है कि वे पूरी दुनिया को कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन भारत पर टैरिफ लगाना न तो व्यावहारिक है और न ही इसका कोई आर्थिक लाभ है।
ट्रंप को बताया भ्रमित
सैक्स ने कहा—
“इस टैरिफ का कोई मतलब नहीं है। यह सच नहीं है और यह असफल होने जा रहा है। भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना हर तरह से बेवकूफी भरा कदम था।”
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप को BRICS देशों से चिढ़ है, क्योंकि ये देश अमेरिका को चुनौती देते हैं और वॉशिंगटन की शर्तों पर चलने से इनकार करते हैं।
भारत को चेतावनी
अमेरिकी अर्थशास्त्री ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि नई दिल्ली को कभी भी अमेरिका पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को यह सोचकर भी भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि वह चीन की जगह लेकर ग्लोबल वैल्यू चेन में शामिल हो सकता है।
सैक्स ने साफ किया कि भारत के असली साझेदार चीन, रूस और ब्राजील हैं। उन्होंने पहले ही कहा था कि अमेरिका के साथ खड़े होने से भारत को किसी भी तरह का सुरक्षा लाभ नहीं मिलेगा।
अमेरिका को भारत की परवाह नहीं
सैक्स ने कहा—
“अमेरिकी नेताओं को भारत की कोई परवाह नहीं है। भारत को यह समझ लेना चाहिए कि क्वाड में शामिल होकर चीन के खिलाफ खड़ा होना, भारत को किसी तरह की लंबी अवधि की सुरक्षा नहीं देगा। भारत पहले से ही एक महाशक्ति है और उसकी अपनी स्वतंत्र पहचान है।”