वाराणसी में सड़क हादसों ने ली दो लोगों की जान। एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जबकि पांडेयपुर ओवरब्रिज से गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Varanasi Road Accident : वाराणसी में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में महिला और युवक की मौत हो गई। पहला मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र का है, जहां सड़क पर गड्ढे की वजह से बाइक फिसलने से गिरी महिला को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। वहीं दूसरा हादसा पांडेयपुर ओवरब्रिज का है, जहां ड्यूटी से लौट रहे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ट्रक की चपेट में आई महिला
जानकारी के अनुसार, शांति देवी अपने बेटों और नाती के साथ बाइक पर सवार होकर फूलपुर के करखियाव जा रही थीं। जैसे ही बाइक रिंग रोड फेज-2 पर पहुंची, सड़क पर पड़े गड्ढे के कारण बाइक असंतुलित हो गई। शांति देवी नीचे गिर पड़ीं और तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ट्रक व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ओवरब्रिज से गिरा युवक
दूसरी घटना पांडेयपुर ओवरब्रिज की है। यहां ड्यूटी से घर लौट रहे सुषोभित कुमार पांडेय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह ओवरब्रिज से नीचे गिर गए। सिर और पैर में गंभीर चोटें आने के बाद उन्हें दीनदयाल अस्पताल और फिर न्यूरोसिटी पहड़िया रेफर किया गया। करीब एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद 13 अगस्त को उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीयों में आक्रोश
लगातार हो रहे सड़क हादसों ने लोगों में आक्रोश फैला दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाराणसी की रिंग रोड और कई मुख्य मार्गों की हालत बेहद खराब है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़कों की मरम्मत और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है।