Sonebhadra Road Accident : राखी बांधने मायके जा रही महिला और 9 महीने के बेटे को ट्रेलर ने कुचला, दोनों की मौत

सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर चोपन बस स्टैंड के पास ट्रेलर ने बाइक सवार महिला और उसके 9 महीने के बेटे को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई, जबकि पति व दो अन्य घायल हैं।

Sonebhadra Road Accident : राखी बांधने मायके जा रही महिला और उसके नौ महीने के बेटे की शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर चोपन बस स्टैंड के पास दोपहर 12 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे महिला और उसका बच्चा सड़क पर गिर गए। दोनों को ट्रेलर ने कुचल डाला।

डाला निवासी राजन (35) अपनी पत्नी कविता (30), नौ महीने के बेटे भोदुआ, तीन साल के बेटे सोनू और साली काजल (12) को लेकर ससुराल रेडिया गांव जा रहा था। सभी एक ही बाइक पर सवार थे। कविता अपने छोटे बेटे को गोद में लेकर पीछे बैठी थी।

मुख्य बाजार पार कर अग्रवाल मार्केट के पास पीछे से आए ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में कविता और मासूम बेटा सड़क पर गिर पड़े और पहिए के नीचे आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए।

इस हादसे में बाइक चला रहा राजन, उसका बेटा सोनू और साली काजल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को चोपन सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीएचसी के डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि राजन की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, चोपन एसओ विजय चौरसिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेलर और चालक की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *