Trump-Putin meeting ceasefire statement : ‘अगर आज सीजफायर नहीं हुआ तो…’, पुतिन संग मुलाकात से पहले ट्रंप का बड़ा बयान

Trump Putin Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। पुतिन संग अलास्का में होने वाली बैठक से पहले ट्रंप ने साफ कहा कि वह सीजफायर चाहते हैं और अगर आज समझौता नहीं हुआ तो वह खुश नहीं होंगे।

ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि हत्याएं रोकी जाएं और इसके लिए सीजफायर जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुतिन युद्ध खत्म करने पर सहमत नहीं हुए तो इसके गंभीर नतीजे होंगे।

बैठक पर पूरी दुनिया की नजर

रॉयटर्स के मुताबिक जब ट्रंप से पूछा गया कि बैठक सफल बनाने के लिए क्या करना होगा, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता। कोई निश्चित बात नहीं है, लेकिन सीजफायर मेरी प्राथमिकता है।

ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं रुकता, तब तक कोई व्यापार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मैं ये अपने लिए नहीं कर रहा हूं। मेरा ध्यान अपने देश पर है, लेकिन मैं कई लोगों की जान बचाना चाहता हूं। अगर बैठक अच्छी नहीं रही तो मैं सीधा घर चला जाऊंगा, लेकिन अगर अच्छी रही तो मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से बात करूंगा।

जेलेंस्की का रुख और शांति समझौते की शर्तें

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की जल्द से जल्द सीजफायर चाहते हैं, लेकिन उन्होंने पूर्वी यूक्रेन का इलाका रूस को देने से इनकार कर दिया है। ट्रंप के मुताबिक, सीजफायर तभी संभव है जब दोनों देश जमीन के आदान-प्रदान (लैंड स्वैप) पर सहमत हों।

जेलेंस्की का कहना है कि अगर डोनबास क्षेत्र रूस को दे दिया गया तो पुतिन तीसरा युद्ध शुरू कर देंगे। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि वह नाटो के तहत नहीं, बल्कि यूरोपीय देशों के साथ मिलकर यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने पर विचार कर सकते हैं।

अलास्का में ऐतिहासिक बैठक

ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन को बातचीत की मेज पर लाने आए हैं, न कि यूक्रेन के लिए सीधी बातचीत करने। इस बैठक के नतीजे पर पूरी दुनिया की नजर है, क्योंकि यह रूस-यूक्रेन युद्ध के भविष्य को तय कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *