Virat Kohli vs Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की फॉर्म लगातार गिरती जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका शतक का सूखा 72 पारियों से जारी है। उनका आखिरी शतक 2023 में नेपाल के खिलाफ आया था। इसके बाद से वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।
बाबर आजम ने वनडे में तेज़ी से 5,000 और 6,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन 5,000 रन के बाद उनका करियर जैसे ब्रेक पर लग गया। साल 2024 से अब तक, बाबर और मोहम्मद रिजवान ही ऐसे दो फुल ICC मेंबर देशों के खिलाड़ी हैं जिनका स्ट्राइक रेट 80 से नीचे रहा है। खराब प्रदर्शन के चलते बाबर से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छिन गई और वो टी20 टीम से भी बाहर हो चुके हैं।
विराट कोहली से अब नहीं होगी तुलना
एक समय विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को ‘फैब-4’ कहा जाता था। बाबर के उभरने के बाद इसे ‘फैब-5’ कहा जाने लगा। भारत और पाकिस्तान के फैंस ने लंबे समय तक विराट और बाबर की तुलना की, लेकिन आंकड़े अब साफ बता रहे हैं कि बाबर पीछे छूट गए हैं।
विराट कोहली ने 100 पारियों के बाद अपने वनडे करियर में गजब की रफ्तार पकड़ी, जबकि बाबर का प्रदर्शन 100 पारियों के बाद गिरता गया। 131 वनडे पारियों तक दोनों ने 19-19 शतक लगाए थे, लेकिन उसके बाद विराट ने बड़ी पारियां लगातार खेलीं। बाबर का औसत नेपाल के खिलाफ शतक के समय 59.48 था, जो अब घटकर 54.23 रह गया है।
विराट कोहली भले टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके हों, लेकिन वनडे में वो अभी भी नंबर-4 बल्लेबाज हैं। वहीं बाबर की रैंकिंग लगातार फिसल रही है।