Rahul Gandhi Jumla Season 2 : राहुल गांधी ने पीएम मोदी की विकसित भारत योजना को कहा ‘जुमला सीजन-2’, बोले- युवाओं को रोजगार नहीं, बस वादे

Rahul Gandhi Jumla Season 2 : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना’ पर कड़ा हमला बोला है। शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को राहुल गांधी ने इसे ‘जुमला सीजन-2’ करार देते हुए आरोप लगाया कि 11 साल बाद भी पीएम मोदी के पास युवाओं के लिए कोई नया आइडिया नहीं बचा है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा—
“एक लाख करोड़ रुपये का जुमला- सीजन 2। 11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े।”

उन्होंने संसद के मानसून सत्र में कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से पूछे गए एक सवाल का हवाला देते हुए दावा किया कि पिछले साल एक करोड़ इंटर्नशिप का वादा किया गया था, लेकिन हकीकत में 10 हजार से भी कम इंटर्नशिप हुई। इतना ही नहीं, मेहनताना इतना कम था कि 90% युवाओं ने मना कर दिया।

पीएम मोदी की योजना की घोषणा


15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की घोषणा की। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इसका लाभ करीब 3.5 करोड़ युवाओं को मिलने का दावा किया गया है।

राहुल गांधी ने कहा कि यह योजना भी पुराने वादों की तरह युवाओं को वास्तविक रोजगार देने में नाकाम होगी और सिर्फ एक नया “जुमला” साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *