Independence Day 2025 Varanasi : वाराणसी में शान से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का तिरंगा शृंगार मंत्रमुग्ध करने वाला

Independence Day 2025 Varanasi : स्वतंत्रता दिवस 2025 का जश्न गुरुवार शाम से ही वाराणसी में पूरे उत्साह और देशभक्ति के रंग में डूबा रहा। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों से लेकर स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालयों तक तिरंगे की रौनक दिखाई दी। ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का मनोहारी तिरंगा शृंगार किया गया, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शहर से लेकर गांव तक जन-गण-मन की गूंज रही और हर ओर देशभक्ति के गीतों का माहौल बना। लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ध्वजारोहण और सम्मान समारोह में भाग लिया। जिले में बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

नगर निगम कार्यालय पर महापौर अशोक तिवारी, मंडलायुक्त कार्यालय पर कमिश्नर एस. राजलिंगम, कलेक्ट्रेट पर डीएम सत्येंद्र कुमार, वीडीए कार्यालय पर वीसी पुलकित गर्ग और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संस्कृत विश्वविद्यालय व बीएचयू में कुलपतियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भी स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं। विधायक सुनील पटेल, एमएलसी लाल बिहारी सिंह और कांग्रेस नेता सुशील कुमार सिंह ने लोगों को एकता और विकास के पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

काशी विश्वनाथ धाम का तिरंगा शृंगार

79वें स्वतंत्रता दिवस पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के साथ विशेष देशकल्याण प्रार्थना की गई। बाबा का तिरंगा शृंगार केसरिया, सफेद और हरे पुष्पों से अलंकृत कर किया गया, जिससे पूरा धाम हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।

भारत माता मंदिर का विशेष शृंगार और नीलकंठ भवन में ध्वजारोहण के बाद एक विचार सत्र आयोजित हुआ, जिसमें मंदिर न्यास से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रहित में कर्तव्यनिष्ठ सेवा का संकल्प लिया।

यह पर्व हमें एकजुट होकर देश की अखंडता और विकास की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *