Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में गुरुवार सुबह 70 वर्षीय जहुरन्निशा का खेत में खून से लथपथ शव मिला। महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान थे। प्राथमिक जांच में जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, जहुरन्निशा बुधवार रात खाना खाने के बाद घर में सोने गई थी। सुबह ग्रामीणों ने घर से करीब 70 मीटर दूर खेत में उनका शव देखा, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही कोन थाने की पुलिस, एएसपी अनिल कुमार, सीओ ओबरा हर्ष पांडेय और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, महिला के परिवार का गांव के कुछ लोगों से लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था।
वारदात को लेकर भूत-प्रेत जैसी अंधविश्वासी चर्चाएं भी सामने आईं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बड़ी बहू रोजा खातून की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। महिला के चार बेटे बाहर काम करते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया है।
एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।