PM Modi Independence Day 2025 Speech : लाल किले से पीएम मोदी का सबसे लंबा भाषण, 103 मिनट तक बोले, पाकिस्तान को दी चेतावनी और जीएसटी में बड़ी कटौती का ऐलान

PM Modi Independence Day 2025 Speech,New Delhi : स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया. पीएम मोदी ने 103 मिनट तक देश को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी, सेना को सलाम किया और कई ऐतिहासिक घोषणाएं कीं.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत न्यूक्लियर धमकियों से डरने वाला नहीं है. उन्होंने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना ने दुश्मन के ठिकानों को सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर तबाह कर दिया.

जीएसटी में बड़े बदलाव का संकेत

प्रधानमंत्री ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में व्यापक सुधार की घोषणा करते हुए कहा कि इस दिवाली आम घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी में भारी कटौती की जाएगी. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी का जीएसटी सुधार लागू कर टैक्स का बोझ कम किया जाएगा.

युवाओं के लिए ₹1 लाख करोड़ का पैकेज

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत का ऐलान किया. इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार ₹15,000 की आर्थिक सहायता देगी.

पाकिस्तान को सीधी चेतावनी

पहलगाम हमले पर आक्रोश जताते हुए पीएम ने कहा कि दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी गई है. उन्होंने साफ संदेश दिया कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता को लेकर किसी भी हद तक जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *