Shah Rukh Khan Net Worth 2025: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सिर्फ अपने अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि अपार दौलत के लिए भी जाने जाते हैं. 33 साल के करियर में उन्होंने नाम, शोहरत और दौलत, तीनों कमाये . Shah Rukh Khan Net Worth 2025 की बात करें तो हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 7300 करोड़ रुपए है, जिससे वह यश राज फिल्म्स (6504 करोड़), धर्मा प्रोडक्शंस (1800 करोड़), सलमान खान फैमिली (3500 करोड़) और कपूर फैमिली (500-700 करोड़) जैसे बॉलीवुड के बड़े खानदानों से भी आगे हैं.
आलीशान प्रॉपर्टीज
मुंबई का मशहूर बंगला मन्नत – कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए
अलीबाग में फार्महाउस
दुबई में ‘जन्नत’ विला
लंदन और लॉस एंजिल्स में लग्जीरियस प्रॉपर्टीज
लग्जरी कार कलेक्शन
रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे – ₹6.83 करोड़
BMW 7 सीरीज – ₹1.35 करोड़
BMW i8 – ₹2.62 करोड़
मर्सिडीज एस-क्लास – ₹1.38 करोड़
मर्सिडीज जीएलई – ₹88 लाख
ऑडी A8 – ₹1.57 करोड़
बुगाटी वेरॉन – ₹12 करोड़
रेंज रोवर वोग – ₹2.31 करोड़
मित्सुबिशी पजेरो – ₹28 लाख
कमाई के स्रोत
फिल्मों की फीस: ₹150-₹250 करोड़ प्रति फिल्म + प्रॉफिट शेयर
ब्रांड एंडोर्समेंट: ₹3.5-₹4 करोड़ प्रतिदिन
Red Chillies Entertainment से सालाना ₹500 करोड़ की कमाई
आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से सालाना ₹70-₹80 करोड़
किंग खान ने अपने टैलेंट और बिजनेस माइंड से ऐसा साम्राज्य खड़ा किया है कि बॉलीवुड के कई खानदानी रईस भी उनके सामने फीके पड़ जाते हैं.