Jaunpur Sadak Hadsa : जौनपुर में राखी बंधवाकर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत, कुत्तों के दौड़ाने से अनियंत्रित हुई बाइक

Jaunpur Sadak Hadsa : राखी के दिन एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहठी मार्ग पर कमालपुर गांव के पास शनिवार रात करीब 10 बजे 42 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक पवन कुमार दुबे उर्फ नन्हे (पुत्र छोटेलाल दुबे) अपनी बहन के घर बेलवार सुजानगंज राखी बंधवाने गए थे। लौटते समय कमालपुर गांव के पास कुत्तों के झुंड ने उनका पीछा किया। कुत्तों से बचने के लिए उन्होंने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन तेज रफ्तार में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

हादसे में पवन के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने उनके मोबाइल से परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिवार में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि पवन दुबे कोलकाता में परिवार के साथ रहते थे और वहीं प्राइवेट नौकरी करते थे। रक्षाबंधन के मौके पर वे अपने गांव आए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *