Jaunpur Train Accident: जौनपुर में बाजार से लौटते समय ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जौनपुर जिले के जलालगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव ट्रैक पर फेंका गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही।

Jaunpur Train Accident : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जलालपुर क्षेत्र के जलालगंज रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास शटल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान लालपुर गांव निवासी अभिषेक सोनकर साहिल उर्फ गब्बर (24) पुत्र सुरेंद्र सोनकर और सूरज सोनकर (19) पुत्र दीपचंद सोनकर के रूप में हुई है। दोनों युवक बाजार से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

परिजनों का हत्या का आरोप

परिजनों का कहना है कि दोनों युवक जलालगंज रेलवे क्रॉसिंग स्थित बाजार गए थे। देर होने पर घर फोन किया गया तो उन्होंने कहा था कि पांच मिनट में पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर बाद दोनों की ट्रेन से कटकर मौत होने की खबर मिली। परिजनों का आरोप है कि दोनों की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर रखे गए। उनका दावा है कि शव पर गोली और चाकू के निशान मौजूद हैं।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी प्रभारी सुनील गौड़ ने बताया कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

गौरतलब है कि मृतक अभिषेक सोनकर साहिल उर्फ गब्बर पहले भी एक स्कूल में हुए विवाद से जुड़ी एक छात्रा की मौत के मामले में आरोपी रह चुका था और वह जमानत पर बाहर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *