Chandauli Rain Accident : कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

Chandauli Rain Accident : चंदौली जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। बबुरी थाना क्षेत्र के बुधवार गांव में शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बीच कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे उसमें सो रहे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान शिव मूरत (65) और उनके पुत्र जय हिंद (40) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब दोनों अपने कच्चे मकान में सो रहे थे और लगातार हो रही बारिश के कारण दीवारें कमजोर होकर ढह गईं। मलबे में दबने से उनकी मौके पर ही जान चली गई।

ग्रामीणों ने मिट्टी का मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

हादसे की खबर मिलते ही उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, सूर्य मुनि तिवारी, संतोष कुमार गुप्ता और सीपीएम नेता गलाब चंद्र मौके पर पहुंचे। नेताओं और अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान उपलब्ध कराने की मांग की।

यह हादसा चंदौली में हो रही भारी बारिश के बीच ग्रामीण इलाकों में जर्जर मकानों की खतरनाक स्थिति को उजागर करता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मौसम में जर्जर और कच्चे मकानों में रहना खतरे से खाली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *