Sonbhadra News: ड्यूटी के दौरान PAC जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

Sonbhadra Crime News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अमवार स्थित पीएसी कैंप में शुक्रवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात एक PAC जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सिपाही संदीप सिंह (26 वर्ष), पुत्र विनोद सिंह खरवार के रूप में हुई है, जो बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के आलमपुर पोस्ट के निवासी थे।

जानकारी के अनुसार, संदीप सिंह मिर्जापुर स्थित 39वीं बटालियन जी कंपनी में तैनात थे। वे हाल ही में 5 अगस्त को वाराणसी में वीवीआईपी ड्यूटी पूरी कर अमवार पीएसी कैंप लौटे थे। गुरुवार रात उनकी ड्यूटी 2 बजे से 4 बजे तक निर्धारित थी।

बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान तड़के करीब 4 बजे, उन्होंने अपनी सर्विस राइफल (एसएलआर) को गर्दन पर सटाकर गोली चला दी। गोली गर्दन चीरते हुए सिर में घुस गई, जिससे जवान की हालत गंभीर हो गई। गोली की आवाज सुनते ही अन्य जवान मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सिपाही को तुरंत सीएचसी दुद्धी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजेश कुमार राय, नक्सल इंचार्ज देव नारायण यादव और डिप्टी कमांडेंट विजय आनंद मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। जवान के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस और पीएसी अधिकारी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *