पटना के बेऊर जेल से बाहर आए बाहुबली नेता, मोकामा से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
Anant Singh, Patna: मोकामा से पूर्व विधायक और चर्चित बाहुबली नेता अनंत सिंह बुधवार को बेऊर जेल से बाहर आ गए। जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने बड़ा राजनीतिक ऐलान किया। अनंत सिंह ने कहा कि वह नीतीश कुमार की पार्टी से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और मोकामा से ही मैदान में उतरेंगे।
गोलीकांड मामले में थे जेल में बंद
अनंत सिंह को सोनू और मोनू नामक युवकों के घर पर गोलीबारी करने के मामले में पटना की बेऊर जेल में रखा गया था। इस केस में लंबे समय से जेल में रहने के बाद उन्हें पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। उनकी रिहाई के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और जेल के बाहर फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया।
नीतीश कुमार को बताया अगला मुख्यमंत्री
जेल से रिहा होने के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“नीतीश कुमार ने जनता के लिए काम किया है, और अब वो अभी 25 साल और मुख्यमंत्री रहेंगे। हम मोकामा से चुनाव लड़ेंगे और भारी बहुमत से जीतकर आएंगे। नीतीश कुमार फिर से सरकार बनाएंगे और कम से कम तीन बार और मुख्यमंत्री बनेंगे।”
तेजस्वी यादव पर बोला हमला
तेजस्वी यादव के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अनंत सिंह ने कहा कि,
“जो लोग नीतीश कुमार की सेहत पर सवाल उठा रहे हैं, वो देख लें कि वो बिल्कुल फिट हैं। जनता से अपील है कि लालू की पार्टी का जमानत जब्त कर दीजिए और सिर्फ नीतीश कुमार को वोट दीजिए।”
गोलीकांड पर नहीं करना चाहते चर्चा
जब उनसे मोकामा गोलीबारी मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने टालते हुए कहा,
“अब जनता के बीच आ गए हैं, हमारी जनता खुश है। हम विकास की राजनीति करेंगे।”
अनंत सिंह की रिहाई और उनके राजनीतिक ऐलान ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा सीट फिर से चर्चा का केंद्र बन सकती है।