Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला मामला कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव का है, जहां बुधवार की दोपहर भैंस हांकते समय पैर फिसलने से राजेंद्र यादव (57) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। दूसरा हादसा चुनार थाना क्षेत्र के बलुआ बजाहुर गांव में हुआ, जहां शौच के बाद हाथ धोते समय फिसलकर तौलन (30) की भी पानी में डूबकर मौत हो गई।
भैंस हांकते समय डूबे पूर्व प्रधान के भाई
बजहां गांव निवासी और गांव के पूर्व प्रधान जग्गू यादव के बड़े भाई राजेंद्र यादव बुधवार को अपने घर के सामने भैंस हांक रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में डूब गए। आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद छब्बन यादव नामक ग्रामीण हवा भरी ट्यूब लेकर पानी में कूदे और अन्य लोगों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकालकर कछवां क्रिश्चियन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शौच के बाद हाथ धोते समय डूबा युवक
दूसरी घटना में, चुनार के जौगढ़ गांव निवासी तौलन (30) अपनी ससुराल बलुआ बजाहुर गांव आए हुए थे। मंगलवार रात करीब आठ बजे वह शौच के लिए खेत की ओर गए थे। शौच के बाद जब वह गड्ढे में हाथ धो रहे थे, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गए और डूब गए। ग्राम प्रधान दुखरन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्या ने पुष्टि की कि युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है।