Varanasi Nagar Nigam Building, Varanasi New Sadan Bhawan : वाराणसी नगर निगम को मिला नया छह मंजिला सदन भवन, पहली किस्त 25.46 करोड़ जारी

Varanasi Nagar Nigam Building, Varanasi New Sadan Bhawan : वाराणसी नगर निगम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अब नगर निगम को नया छह मंजिला सदन भवन मिलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास विभाग ने इस परियोजना के लिए 96.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 25.46 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (C\&DS) को नामित किया गया है और निर्माण ईपीसी मोड (EPC Mode) पर होगा। परियोजना का संचालन नियोजन विभाग द्वारा निर्धारित RFP और SOP के तहत किया जाएगा।

कहां बनेगा नया नगर निगम भवन ?

नया नगर निगम सदन भवन नगर निगम के उत्तरी छोर पर 70,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में बनेगा। इस अत्याधुनिक भवन में निम्न सुविधाएं होंगी:

300 पार्षदों की क्षमता वाला सदन हॉल
महापौर कक्ष और कार्यालय
पार्षद कक्ष व प्रशासनिक खंड
विभिन्न विभागों के लिए विभागीय खंड
डाटा सर्वर सेंटर, पीआर सेंटर
पावर बैकअप, डीजी सेट, लिफ्ट, सीसीटीवी, स्पीकर
दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा
भूमिगत पार्किंग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

फायर फाइटिंग सिस्टम और आधुनिक फर्नीचर

मेयर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त का बयान

नगर निगम मेयर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि, “यह भवन मेरे प्रयासों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संभव हो सका है। निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।”

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य पूरी तरह से गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *