PM MODI IN VARANASI : 2200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का श्रेय महादेव की कृपा को दिया

PM MODI IN VARANASI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सेवापुरी के बनौली गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भोजपुरी में जोरदार भाषण दिया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय भगवान महादेव की कृपा को दिया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत “नमः पार्वती पतये हर हर महादेव” से की और सावन के पावन महीने में काशीवासियों से मिलने का सौभाग्य मिलने पर आभार जताया। उन्होंने कहा, “सावन के पवित्र महीना में हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिले के अवसर मिलल बा।”

पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यह उनकी पहली काशी यात्रा है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। उन्होंने कहा, “वो घटना से हमार दिल दहल गइल। हम बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कइनी कि पीड़ित परिवारन के शक्ति मिले।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने काशीवासियों से भारत की बेटियों पर हुए अत्याचार का बदला लेने का वादा किया था, जो अब पूरा हो चुका है।

विपक्ष पर तीखा हमला: “बेसिरपैर के आरोप”

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा की गई टिप्पणियों पर पीएम मोदी ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने इन बयानों को “बेबुनियाद” और “गैर-जिम्मेदाराना” करार देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की एकता और ताकत ऐसी कार्रवाइयों में झलकती है, जो भारत की जनता और संप्रभुता की रक्षा के लिए जरूरी हैं।

भारत का क्रोध पाताल तक पहुंचता है: पीएम मोदी

भगवान शिव से प्रतीकात्मक जुड़ाव बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “शिव मतलब कल्याण, लेकिन जब अन्याय और आतंक सिर उठाता है, तब महादेव रौद्र रूप धारण करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत का वही रौद्र रूप देखा।” उन्होंने चेतावनी दी कि “भारत पर हमला करने की सोच रखने वालों को पाताल में भी बख्शा नहीं जाएगा।”

प्रधानमंत्री ने अंत में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भगवान महादेव को समर्पित किया और यह विश्वास दोहराया कि उनकी सरकार हर भारतीय की सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *