PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी स्थित गांव बनौली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
प्रधानमंत्री ने भोजपुरी भाषा में काशीवासियों का अभिवादन करते हुए कहा, *”हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं।” उन्होंने सावन मास की महिमा, काशी विश्वनाथ व मार्कण्डेय महादेव के प्रति श्रद्धा, और पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगतों के लिए संवेदना प्रकट की। पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बाबा विश्वनाथ के चरणों को समर्पित है।
दिव्यांगजनों को मिले अत्याधुनिक उपकरण
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा भेंट किया और 2025 दिव्यांगजनों को आधुनिक उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि पहले ये उपकरण महंगे होने के कारण आम जनता की पहुंच से बाहर थे, लेकिन अब सरकार इन्हें निःशुल्क उपलब्ध करा रही है।
सीएम योगी ने पीएम का किया स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा, “दिव्यांगजन” शब्द पीएम मोदी की सोच का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता देश की सुरक्षा नीति की मजबूती को दर्शाती है। योगी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों को पीएम मोदी के नेतृत्व में नया गौरव प्राप्त हुआ है।
काशी में गूंजा ‘हर-हर महादेव’
पीएम मोदी के आगमन पर पूरे पंडाल में ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे गूंज उठे। स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।