Varanasi: माइक्रोटेक कॉलेज में बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी, एमकॉम और एमबीए के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित Farewell Party एक यादगार शाम में तब्दील हो गई। इस अवसर पर छात्रों ने जहां रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा, वहीं अपने कॉलेज जीवन की सुनहरी यादों को साझा करते हुए भावुक पल भी जिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज राजहंस द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद स्वागत गीत से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई, जिसमें छात्रों ने नृत्य, गीत, एकांकी, हास्य-व्यंग्य सहित विविध कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने छात्रों की प्रतिभा पर तालियों से भरपूर उत्साहवर्धन किया।

सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए जूनियर साथियों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में बिताए पलों को याद कर कई छात्र-छात्राएं भावुक हो उठे।
फेयरवेल समारोह में “Mr. and Miss Farewell” के लिए चयन भी किया गया।
- बीसीए वर्ग से आशुतोष गुप्ता को Mr. Farewell और आंचल तिवारी को Miss Farewell चुना गया।
- बीकॉम और बीबीए वर्ग से नौमी नाथ गुप्ता को Mr. Farewell और सान्या तिवारी को Miss Farewell घोषित किया गया।
जूनियर छात्रों ने सीनियर्स को उपहार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का मंच संचालन अत्यंत ऊर्जावान अंदाज़ में किया गया, वहीं कोरियोग्राफर रवि सिंह और उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बेहतरीन निर्देशन से सजाया।

अंत में डॉ. पंकज राजहंस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संस्थान हमेशा अपने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेगा। आप जहां भी जाएं, संस्थान का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार जयमंगल सिंह, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष बृजमोहन श्रीवास्तव, सुमित सिन्हा, बिपुल त्रिपाठी, हर्ष पांडेय, अभिषेक विश्वकर्मा सहित अनेक शिक्षक व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।