PM Modi Varanasi Visit : काशी को 2255 करोड़ की सौगात, 2 अगस्त को देंगे 54 विकास परियोजनाओं की सौगात

चांदपुर-भदोही फोरलेन और सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का होगा लोकार्पण, सेवापुरी में जनसभा को करेंगे संबोधित

PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने 51वें काशी दौरे पर वाराणसीवासियों को 2255 करोड़ रुपये की 54 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वह 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 का शिलान्यास करेंगे।

इस दौरे की सबसे अहम परियोजना 266 करोड़ रुपये की लागत से बनी 35 किलोमीटर लंबी चांदपुर-भदोही फोरलेन सड़क है, जिसे आम जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके अलावा 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सारनाथ स्थित केंद्रीय तिब्बती उच्च शिक्षा संस्थान में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज और 45 बेड वाले आधुनिक अस्पताल का भी लोकार्पण होगा। खास बात यह है कि इस संस्थान का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने ही किया था।

प्रधानमंत्री सेवापुरी के बनौली में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां वह 1638 करोड़ रुपये की लागत वाली 38 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, एलटी कॉलेज परिसर में राजकीय पुस्तकालय और बिजली के अंडरग्राउंड केबल जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। साथ ही 637 करोड़ रुपये की लागत वाली 16 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।

दौरे को लेकर सुरक्षा और तैयारी पुख्ता

पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा रविवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लिया। बारिश को देखते हुए स्थल पर जलरोधक पंडाल, चेकर्ड प्लेट्स और हाइड्रोलिक क्रेन की व्यवस्था की जा रही है। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए 5 हाइड्रोलिक क्रेन तैनात होंगी और पुलिसकर्मियों को रेनकोट उपलब्ध कराए जाएंगे।

साथ ही प्रवेश द्वार, पार्किंग, जर्मन हैंगर, स्टेज और हेलिपैड की तैयारियों की भी गहन समीक्षा की गई। रूट डायवर्जन प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही स्थानीय निवासियों का पुलिस सत्यापन भी किया जाएगा।

सीएम योगी करेंगे समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचेंगे और तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर PWD परियोजनाओं की स्थिति जानेंगे और मंगलवार को सेवापुरी में जनसभा स्थल का दौरा करेंगे।

पीएम मोदी के बीते काशी दौरे

11 अप्रैल 2025: 3884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
20 अक्टूबर 2024: 6700 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात
18 जून 2024: 20,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण; किसानों को 9.26 करोड़ रुपये की सम्मान निधि का हस्तांतरण

वाराणसी में पीएम मोदी का यह दौरा एक बार फिर विकास की गति को तेज करने और काशीवासियों को सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *