Arms Smuggler Arrested In Varanasi : एसटीएफ और कैंट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक कुख्यात असलहा तस्कर को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-9 के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एके-47 के कारतूस, पिस्टल, अर्धनिर्मित रिवॉल्वर, हथियार बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिठाईलाल (59 वर्ष), निवासी ग्राम भुइली खाश, थाना अवलहाट, जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है। वर्तमान में वह सारनाथ के रुप्पनपुर क्षेत्र में किराए पर रह रहा था और वहीं असलहा बनाने का काम कर रहा था।
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक असलहा तस्कर स्टेशन पर असलहा सौंपने वाला है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर मिठाईलाल को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल, 32 बोर की अर्धनिर्मित रिवॉल्वर, एके-47 सहित विभिन्न बोर के कुल 8 कारतूस, कई मिस कारतूस, 7.62 एमएम और 8 एमएम के 10 खोखे, पिस्टल की पांच मैगजीन, असलहा निर्माण के उपकरण, ट्रेन टिकट और 452 रुपये नकद बरामद हुए।
आपराधिक इतिहास में दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमे
पुलिस जांच में सामने आया कि मिठाईलाल पर पहले से कैंट, मडुआडीह और सारनाथ थानों में छह से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2005 से लेकर 2025 तक के इन मामलों में कई बार वह जेल जा चुका है। उसके खिलाफ तस्करी और शस्त्र अधिनियम की गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस अब मिठाईलाल के नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य तस्करों की तलाश कर रही है। जांच में यह भी खंगाला जा रहा है कि वह किन-किन लोगों को असलहा सप्लाई करता था और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।