Nitish Kumar उपराष्ट्रपति बनेंगे ? RJD के दावे से बिहार की राजनीति में हलचल, JDU ने कहा, अफवाह है सब

Nitish Kumar, Patna : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश की सियासत में हलचल मच गई है, और बिहार इसका नया केंद्र बनता दिख रहा है। जहां विपक्षी दल आरजेडी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की तैयारी चल रही है, वहीं जेडीयू ने इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए इसे “राजनीतिक अफवाह” करार दिया है।

RJD विधायक का दावा : नीतीश का अगला इस्तीफा तय

आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने मंगलवार को एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बड़ा दावा किया कि उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा नीतीश कुमार को उस पद पर बैठाने की तैयारी का हिस्सा है। उन्होंने कहा “बीजेपी चाहती है कि बिहार में अब अपना मुख्यमंत्री बने, चुनाव तक और उसके बाद भी। अगला इस्तीफा नीतीश कुमार का होगा।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी जेडीयू को कमजोर कर रही है और नीतीश के करीबी नेताओं को अपने पाले में ले रही है।

JDU का पलटवार: नीतीश सीएम थे, हैं और रहेंगे

आरजेडी के इस बयान पर जेडीयू ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मदन सहनी ने साफ कहा कि “नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति नहीं बनेंगे। वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे। यह अफवाह आरजेडी की गढ़ी हुई कहानी है। एनडीए में किसी के साथ जबरदस्ती नहीं होती।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वास्थ्य कारणों से हुआ है, इसका नीतीश कुमार से कोई संबंध नहीं है।

विपक्ष का हमला SIR अभियान पर भी जारी

साथ ही, बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में विपक्ष SIR (Special Intensive Revision) वोटर लिस्ट अभियान को लेकर सरकार को घेर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि यह अभियान जनविरोधी और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाला है। लेकिन इस पर भी जेडीयू मंत्री सहनी ने सफाई दी कि “एसआईआर का मकसद वोटर लिस्ट की शुद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है। इसमें केवल अवैध घुसपैठिए, मृत लोग और बाहर गए लोग हटाए जा रहे हैं।”

क्या है सच्चाई ?

धनखड़ के इस्तीफे ने राजनीतिक अटकलों को जरूर हवा दी है, लेकिन जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति बनने की खबरें महज अटकलें ही मानी जा रही हैं। आने वाले दिनों में एनडीए की रणनीति और विपक्ष की प्रतिक्रिया से इस मुद्दे की असली तस्वीर साफ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *