Devastation from the fighter jet crash In Dhaka : बांग्लादेश की राजधानी ढाका सोमवार को एक भीषण त्रासदी का गवाह बनी जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक FT-7BGI फाइटर जेट उत्तरा स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 16 छात्र, 2 शिक्षक और विमान का पायलट शामिल हैं, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
दुर्घटना दोपहर लगभग 1:30 बजे हुई, जब चीन निर्मित यह प्रशिक्षण विमान उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही नियंत्रण खो बैठा और तेज धमाके के साथ कॉलेज परिसर से जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज आवाज के साथ जब विमान स्कूल की तीन मंजिला इमारत से टकराया, तो चारों ओर चीख-पुकार मच गई।
🔥 धू-धू कर जली इमारत
धमाके के तुरंत बाद माइलस्टोन कॉलेज की इमारत में आग लग गई, जिससे छात्रों और स्टाफ में अफरातफरी मच गई। फंसे हुए बच्चों को कॉलेज स्टाफ और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
8 फायर ब्रिगेड यूनिट्स की मशक्कत
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरा, टोंगी, पल्हबी, कुरमिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल से फायर स्टेशनों की 8 यूनिट घटनास्थल पर तैनात की गईं। दमकल कर्मियों और सेना ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
👤 प्रतिक्रिया और जांच के आदेश
अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और सभी संबंधित एजेंसियों को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और हादसे की गहन जांच के आदेश दे रहा हूं।
📚 विद्यालय बना श्मशान
कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि विमान कॉलेज गेट के पास गिरा, जहां कई छात्र मौजूद थे। एक शिक्षक ने बताया कि हादसे के वक्त वह दूसरी इमारत की 10वीं मंजिल पर थे और उन्होंने देखा कि विमान पास की तीन मंजिला इमारत से टकराया, जहां बच्चे क्लास में मौजूद थे।
✈️ क्या है FT-7BGI विमान ?
यह फाइटर जेट चीन के J-7 विमान का एडवांस वर्जन है, जिसे प्रशिक्षण और सीमित लड़ाकू अभियानों के लिए प्रयोग किया जाता है। बांग्लादेश वायुसेना इसे ट्रेनिंग के उद्देश्य से उपयोग करती है।