Sawan 2025-Baba Vishwanath : दूसरे सोमवार पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा, गूंजा ‘हर-हर महादेव’

Sawan 2025-Baba Vishwanath Varanasi : सावन के दूसरे सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्ति और आस्था की अनुपम झलक देखने को मिली। तड़के मंगला आरती के साथ ही बाबा के झांकी दर्शन शुरू हुए, जिसमें भाग लेने के लिए देशभर से आए लाखों श्रद्धालु कतारों में खड़े दिखाई दिए।

सुबह 8:30 बजे तक लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। मंदिर परिसर और गोदौलिया क्षेत्र में विशेष तैयारियां की गई थीं। कांवड़ियों और शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। वहीं ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष से संपूर्ण धाम गुंजायमान हो उठा।

विशेष श्रृंगार में बाबा के विविध स्वरूप

श्रावण मास के इस पावन अवसर पर बाबा के प्रिय सोमवार को उनके विविध स्वरूपों में विशेष श्रृंगार किया गया। धूप-दीप, पुष्प और भस्म से बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु उत्साहित नजर आए।

सेवा और श्रद्धा का अद्भुत संगम

शहर के प्रमुख स्थानों पर कांवड़ियों के पैर धोकर उनका स्वागत किया गया। जगह-जगह सेवा शिविरों के माध्यम से जलपान और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई थी।

श्रद्धा, आस्था और सेवा की त्रिवेणी ने सावन के इस पवित्र दिन को और भी पावन बना दिया। भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के चरणों में शीश नवाकर जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *