CM Yogi Adityanath, New Delhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में भारतीय राजनीति के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सियासी हलचलें तेज कर दी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। हालांकि इन बैठकों में हुई बातचीत का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके कई संभावित मायने निकाले जा रहे हैं।
CM Yogi Adityanath सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके सरकारी आवास पर मिले। इस मुलाकात को लेकर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,
“विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी।”
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए इसकी पुष्टि की।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी उनके निवास पर मुलाकात की और उनके समय व मार्गदर्शन के लिए आभार जताया।
CM Yogi Adityanath की तीसरी अहम बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से हुई। उन्होंने लिखा,
“आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda जी से शिष्टाचार भेंट की। अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार।”
राजनीतिक मायने
हालांकि इन मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन जिस तरह एक ही दिन में तीन शीर्ष नेताओं से मुलाकात हुई है, उससे यह कयास लग रहे हैं कि आगामी राजनीतिक रणनीतियों, यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों या केंद्रीय राजनीति में योगी आदित्यनाथ की भूमिका को लेकर गंभीर चर्चाएं हुई होंगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन में संभावित फेरबदल, केंद्र-राज्य समन्वय या राष्ट्रीय राजनीति में मुख्यमंत्री योगी की भूमिका को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
फिलहाल इन बैठकों का पूरा एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन दिल्ली में सीएम योगी की यह सक्रियता आने वाले दिनों में भाजपा के भीतर कुछ अहम बदलावों की ओर संकेत जरूर करती है।