TOP10 STARS IN JUNE 2025 : ऑरमैक्स मीडिया ने जून 2025 के लिए टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर मेल और फीमेल फिल्म स्टार्स की सूची जारी कर दी है, जिसमें साउथ के सितारों का दबदबा साफ नजर आ रहा है। जहां एक तरफ प्रभास ने सबसे लोकप्रिय अभिनेता का ताज अपने नाम किया है, वहीं सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में सामंथा रूथ प्रभु ने पहला स्थान हासिल किया है।
टॉप 10 मेल स्टार्स – जून 2025:
1 प्रभास – पैन इंडिया स्टार प्रभास टॉप पर बने हुए हैं।
2 थलपति विजय – लगातार अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतते हुए दूसरे स्थान पर।
3 अल्लू अर्जुन – ‘पुष्पा’ फेम स्टार तीसरे स्थान पर।
4 शाहरुख खान – बॉलीवुड के किंग खान चौथे स्थान पर पहुंचे हैं।
5 अजित कुमार– तमिल सुपरस्टार पांचवें नंबर पर।
6 महेश बाबू – अपनी स्टाइलिश इमेज के साथ छठे नंबर पर।
7 जूनियर एनटीआर – ‘आरआरआर’ के बाद सातवें नंबर पर अपनी पकड़ बनाए हुए।
8 राम चरण – आठवें स्थान पर कायम।
9 अक्षय कुमा – बॉलीवुड के खिलाड़ी नौवें स्थान पर।
10 नानी – साउथ के नेचुरल स्टार इस लिस्ट में दसवें स्थान पर शामिल हुए हैं।
टॉप 10 फीमेल स्टार्स – जून 2025:
- सामंथा रूथ प्रभु – फैंस की पहली पसंद बनकर टॉप पर हैं।
- आलिया भट्ट – बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस दूसरे नंबर पर।
- दीपिका पादुकोण – ग्लोबल स्टार का तीसरा स्थान।
- तृषा कृष्णन – साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस चौथे नंबर पर।
- काजल अग्रवाल – अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग के साथ पांचवें स्थान पर।
- साई पल्लवी – अपनी सादगी और नैचुरल लुक के कारण छठे नंबर पर।
- नयनतारा – साउथ की लेडी सुपरस्टार सातवें नंबर पर।
- रश्मिका मंदाना – ‘नेशनल क्रश’ आठवें स्थान पर।
- कीर्ति सुरेश – दमदार परफॉर्मेंस के साथ नौवें स्थान पर।
- तमन्ना भाटिया – ग्लैमरस अंदाज के साथ टॉप 10 में बनी हुईं।
क्या खास है इस बार ?
प्रभास और सामंथा ने टॉप पोजिशन से दिखाया साउथ इंडस्ट्री का दबदबा।
शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड दिग्गज टॉप 3 से बाहर हो गए हैं।
आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण ने टॉप पर अपनी जगह बनाए रखी है, लेकिन सामंथा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।
साउथ के नेचुरल एक्टर्स नानी और साई पल्लवी भी लिस्ट में मजबूती से बने हुए हैं।
इस लिस्ट से साफ है कि दर्शकों की पसंद में अब रीजनल और कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा का बोलबाला है। साउथ के सुपरस्टार्स और एक्ट्रेसेस ने अपनी दमदार एक्टिंग और बड़े पैमाने पर रिलीज़ हो रही फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में गहरी जगह बना ली है।
आपका पसंदीदा स्टार कौन है? कमेंट करके जरूर बताएं