काशी विद्यापीठ : पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में हुआ भावुक Alumni समागम

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शनिवार को Alumni समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व छात्रों ने अपने विश्वविद्यालय जीवन की यादों को साझा किया और संस्था से जुड़ाव को फिर से जीवंत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के प्रतिनिधि प्रो. राजेश मिश्र ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षण संस्था के प्रति भी एक कर्तव्य होता है, जिसे निभाना जरूरी है। संस्थान ने हमें जो ज्ञान, संस्कार और अवसर दिए हैं, उनके प्रति हम उत्तरदायी हैं।

Alumni

कार्यक्रम की अध्यक्षता Alumni सेल निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने की। उन्होंने समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी और पूर्व छात्रों से विद्यापीठ से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि Alumni की भागीदारी से ही विश्वविद्यालय का सर्वांगीण विकास संभव है।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह ने विश्वविद्यालय स्तर पर एक सशक्त Alumni परिषद के गठन का सुझाव दिया और इसके लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं राजकुमार सिंह, संपादक जनवार्ता समाचार पत्र उन्होंने अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि संस्थान की उन्नति में हम सभी Alumni की जिम्मेदारी है।

डॉ. विनोद सिंह ने विभाग की शैक्षणिक उपलब्धियों को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभा शंकर मिश्र ने किया, स्वागत डॉ. मनोहर लाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नागेंद्र पाठक ने दिया।

Alumni

इस अवसर पर डॉ. रमेश कुमार सिंह, डॉ. शिव जी सिंह, डॉ. विजय सिंह, डॉ. अजय वर्मा, डॉ. सरिता राव, डॉ. चन्द्रशील पांडेय, डॉ. देवेश श्रीवास्तव, प्रशांत शर्मा, प्रिया श्रीवास्तव, राहुल सिंह, शिवकर चौबे, चांदनी शर्मा सहित अनेक पुरातन छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *