GAMBHARIA BRIDGE COLLAPSED : गुजरात के वडोदरा में पुल ढहने से बड़ा हादसा- 9 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, घोषित की आर्थिक सहायता

GAMBHARIA BRIDGE, GUJARAT: गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बना पुल ढहने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में 5 वाहन पुल से नीचे गिर गए, वहीं एक ट्रक पुल पर अटका रह गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “गुजरात के वडोदरा जिले में पुल के ढहने की वजह से हुई जनहानि बेहद दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी हादसे पर दुख जताया और मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के 23 गर्डरों में से एक गर्डर टूटने से यह दुर्घटना हुई। हादसे का कारण तकनीकी जांच के बाद स्पष्ट रूप से सामने आएगा।

गौरतलब है कि यह पुल 1985 में बनाया गया था। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *