EXCISE POLICY CASE, ARVIND KEJARIWAL : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। केजरीवाल ने 17 सितंबर 2024 को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया गया था जो प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दो समनों को रद्द करने के लिए दायर की गई थी।
यह है मामला
मजिस्ट्रेट कोर्ट ने ये समन ईडी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जारी किए थे। ईडी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद पेश नहीं हुए, जिसके चलते यह शिकायत दायर की गई थी। ये कार्रवाई उस जांच से जुड़ी है जो अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति में कथित वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर की जा रही है।
अब हाई कोर्ट इस मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगा कि क्या मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा जारी किए गए समन विधिक रूप से उचित थे या नहीं।