NEW DELHI, CA : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा जारी सीए फाइनल परीक्षा 2025 के परिणामों में 22 वर्षीय राजन काबरा ने पहला स्थान हासिल कर पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। पहले ही प्रयास में 600 में से 516 अंक हासिल कर टॉप करने वाले राजन की सफलता की कहानी सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि परिवार, प्रेरणा और आत्मविश्वास का भी प्रतीक है।
राजन के पिता खुद एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनका कहना हमेशा रहा – “रैंक नहीं, मेहनत का सम्मान करो।” यही मंत्र राजन की राह की सबसे बड़ी रोशनी बना। मां ने घर की जिम्मेदारी संभाली और बहन, जो पेशे से डॉक्टर हैं, हमेशा हौसला देती रहीं।
राजन रोज़ाना 12 घंटे पढ़ाई करते थे। वे बताते हैं, “कई बार ऐसा लगा कि अब मुझसे नहीं होगा, लेकिन तब अपने परिवार का सपना याद आता और फिर मैं किताबें खोल लेता।”
आज के डिजिटल युग में जहां युवा सोशल मीडिया में उलझ जाते हैं, वहीं राजन ने उसे एक स्मार्ट टूल के रूप में अपनाया। यूट्यूब से टॉपिक्स समझे, और बाकी सोशल मीडिया से दूरी बनाई।
राजन की कहानी हर उस युवा को प्रेरणा देती है जो कठिनाइयों से हार मान लेता है। उन्होंने कहा , “कठिन विषयों से दोस्ती करो और खुद पर भरोसा रखो, तो सफलता दूर नहीं होती।”