Kashi में पहली बार संवादिनी पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यशाला ‘श्रुति संवाद’ का आयोजन

Varanasi : संगीत और संस्कृति की नगरी Kashi में पहली बार संवादिनी (हारमोनियम) वादन को केंद्र में रखकर दो दिवसीय कार्यशाला ‘श्रुति संवाद’ का आयोजन 7 व 8 जुलाई को श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंधविद्यालय, दुर्गाकुंड के सभागार में किया जा रहा है। इस विशेष कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को कला प्रकाश संस्था के अध्यक्ष अशोक कपूर ने किया।

कार्यशाला का निर्देशन देश के प्रख्यात संवादिनी वादक एवं गुरु डॉ. विनय मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। पहले ही दिन उन्होंने प्रतिभागियों को संवादिनी वादन की सूक्ष्म बारीकियाँ और उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला को चार सत्रों में विभाजित किया गया है, जिसमें Kashi सहित देशभर से आए 40 से अधिक छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। तबले पर संगत दे रहे हैं कृष्ण कुमार उपाध्याय, जिनकी संगति से सत्रों की प्रस्तुति और भी प्रभावशाली बन रही है।

Kashi
Kashi

इस कार्यशाला का उद्देश्य बनारस की पारंपरिक संगीत धारा में संवादिनी वादन को नई पहचान दिलाना और युवा पीढ़ी को इसके प्रति प्रेरित करना है। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस आयोजन का सफल संयोजन भगीरथ जालान द्वारा किया गया है, जबकि पूरी आयोजन रूपरेखा और समन्वय की जिम्मेदारी Kashi के युवा संवादिनी वादक हर्षित उपाध्याय ने निभाई है। उद्घाटन अवसर पर अशोक कपूर को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रेम नारायण सिंह, डॉ. श्यामा कुमारी सहित अनेक संगीतप्रेमी और सुधी श्रोता उपस्थित रहे।

कार्यशाला का समापन मंगलवार, 8 जुलाई को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *