BENGALURU : कर्नाटक की राजनीति में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को हवा देते हुए कांग्रेस विधायक एचए इकबाल हुसैन ने 29 जून, 2025 को सनसनीखेज बयान दिया है। उनका दावा है कि राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को अगले दो से तीन महीनों में मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल सकता है। शिवकुमार के करीबी माने जाने वाले हुसैन का यह बयान सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना के हालिया राजनीतिक संकेतों के बाद आया है।
हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हर कोई जानता है कि इस जीत को हासिल करने के लिए किसने संघर्ष किया। शिवकुमार की रणनीति अब इतिहास बन चुकी है। हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस हाईकमान स्थिति से अवगत है और सही समय पर निर्णय लेगा।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवकुमार इस साल मुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो उन्होंने साफ तौर पर जवाब दिया, “हां, दो से तीन महीनों में फैसला हो जाएगा।”
हालांकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे और एमएलसी यतींद्र सिद्धारमैया ने सीएम बदलाव की खबरों को अटकलें बताया है। इसके जवाब में हुसैन ने कहा कि सरकार गठन का फैसला हाईकमान ने किया था और अगला फैसला भी वही लेंगे।
उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में बदलाव की उम्मीद है, लेकिन इसे क्रांति नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस में सिर्फ एक ही सत्ता केंद्र है और वह है पार्टी हाईकमान।”
राज्य में इस साल के अंत तक नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं जोरों पर हैं और हुसैन के इस बयान ने इन अटकलों को और मजबूती दी है। अब सबकी निगाहें कांग्रेस हाईकमान के अगले कदम पर टिकी हैं।