NEW YORK :अमेरिका में चल रहे फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 में 25 जून को खेले गए मुकाबलों के बाद अब तक 8 में से 7 ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड-16 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। कुल 15 टीमें अंतिम-16 चरण में जगह बना चुकी हैं, जबकि ग्रुप H में अब भी कोई टीम पक्के तौर पर अगले राउंड में नहीं पहुंची है।
28 जून से नॉकआउट चरण की शुरुआत
राउंड 16 के मुकाबले शनिवार, 28 जून से शुरू होंगे, जिसमें पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे Palmeiras और Botafogo के बीच खेला जाएगा।
अब तक क़्वालीफाई करने वाली टीमें:
ग्रुप A
Palmeiras
Inter Miami CF
Porto, Al Ahly – बाहर
ग्रुप B:
Paris Saint Germain
Botafogo
Atletico Madrid, Seattle Sounders – बाहर
ग्रुप C
Benfica
Bayern Munich
Boca Juniors, Auckland City – बाहर
ग्रुप D:
Flamengo
Chelsea
Esperance De Tunis, LAFC – बाहर
ग्रुप E
Inter Milan
Monterrey
River Plate, Urawa Red Diamonds – बाहर
ग्रुप F
Borussia Dortmund
Fluminense
Mamelodi Sundowns, Ulsan HD – बाहर
ग्रुप G
Juventus (6 अंक)
Manchester City (6 अंक)
Wydad AC, Al Ain – बाहर
ग्रुप H की स्थिति – अब तक कोई तय नहीं
–Real Madrid (4 अंक) और RB Salzburg (4 अंक) टॉप पर हैं, लेकिन Al Hilal (2 अंक) की भी उम्मीदें बची हैं। Pachuca की टीम दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला तय करेगा कि इस ग्रुप से कौन सी दो टीमें अंतिम-16 में पहुंचेंगी।
यह है खास बात:
- टूर्नामेंट में 32 टीमों** ने हिस्सा लिया है।
- अमेरिका के 11 शहरों और 12 स्टेडियम में मुकाबले खेले जा रहे हैं।
- ग्रुप स्टेज के बाद अब टूर्नामेंट में रोमांचक नॉकआउट दौर शुरू होने जा रहा है। अब सभी की निगाहें ग्रुप H के अंतिम मुकाबले और फिर राउंड 16 की भिड़ंतों पर टिकी होंगी।