वाराणसी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को वाराणसी के नदेसर स्थित ताज होटल में मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Regional Council) की 25वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस उच्चस्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया।

बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। बैठक के उपरांत सभी नेताओं ने सामूहिक रूप से दोपहर का भोजन किया।

बैठक में सामाजिक विकास, कानून व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, परिवहन व्यवस्था, अल्पसंख्यकों से जुड़ी समस्याओं और सीमा विवाद जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके अलावा जल विवाद, राज्य संपत्ति और अंतरराज्यीय सीमाओं से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया, जिन्हें केंद्र सरकार की सहायता के बिना सुलझाना कठिन है।

बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय को मजबूत करना रहा। गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ गहन मंथन कर विकास कार्यों में तेजी लाने और आपसी मतभेदों को सुलझाने के लिए ठोस रणनीति पर बल दिया।

बैठक की समाप्ति के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने उन्हें विदाई दी।

वाराणसी में आयोजित यह बैठक राष्ट्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इससे न केवल राज्यों के बीच सहयोग को मजबूती मिली, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर समन्वित प्रयासों की नींव भी रखी गई। पवित्र नगरी काशी एक बार फिर राष्ट्रीय विमर्श का केंद्र बनी रही।
